SARKARI RESULT
www.SarkariResult.org.in
Sarkari SangamSarkari Result Sarkari Exam
UP Home Guard Bharti 2025 - लेटेस्ट अपडेटRRB Railway Teacher Vacancy 2025
Reet 2025 Vacancy UpdateUP LT Grade Vacancy
UP Teacher Vacancy 2024-25UP TGT PGT Exam Date 2024
Exam Sarkari Result infoUP Board Time Table 2025
Sarkari Ujalaबेसिक शिक्षा परिषद अवकाश तालिका 2025
UP Police Result | UP Police Constable Result 2024
रिजल्ट पर आपको रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर और आपका नाम दिखेगा. पास होने वाले अभ्यर्थियों का अब डॉक्यूमेंट वेरिफिकरेशन और फिजिकल टेस्ट होगा.
Important Link
Official Result Link Click Here
Download Result Google Drive Click Here
Official Website Click Here
Download Cut Off and DV PST Notice Click Here
SSC GD Exam Date Click Here
कट ऑफ
परीक्षा संस्था Uttar Pradesh Police Recruitment & Promotion Board (UPPRPB)
भर्ती का नाम UP Police Constable Exam 2023
पद कॉन्स्टेबल
पदों की संख्या 60244
यूपी पुलिस का रिजल्ट कब आएगा ? 15 नवम्बर से 22 नवम्बर के बीच में कभी भी
Up Police Constable Result 2024 Live 15 नवम्बर से तीसरा हफ्ता शुरू हो गया है। कभी भी रिजल्ट की डेट घोषित हो सकती है
Official Website uppbpb.gov.in
UP Police Ka Result Kab Tak Aayega 2024
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में करीब 48 लाख अभ्यर्थी रजिस्टर्ड थे जिसमें से लगभग 32 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा दिया था। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) के अनुसार रिजल्ट नवंबर के इसी हफ्ते में आने की उम्मीद है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा का परिणाम जल्द ही जारी किया जाएगा। मुख्यमंत्री के बयान के बाद उम्मीदवारों का विश्वास बढ़ गया हैं और अब सभी की नजरें Uttar Pradesh Police Recruitment & Promotion Board (UPPBPB) की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर टिकी हैं
आगे का चयन प्रक्रिया
रिजल्ट जारी होने के बाद, चयनित अभ्यर्थियों को अगले चरण यानी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (डीवी) और शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी) - DVPST के लिए बुलाया जाएगा।
शारीरिक मानक परीक्षणः- (PHYSICAL STANDARD TEST-PST)
पुरूष अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम शारीरिक मानक निम्नवत है:-
हाइट - ऊंचाई
सामान्य / अन्य पिछड़े वर्गों और अनुसूचित जातियों के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम ऊँचाई 168 सेंटीमीटर होनी चाहिए।
अनुसूचित जनजाति के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम ऊँचाई 160 सेन्टीमीटर होनी चाहिए।
सीना
सामान्य / अन्य पिछड़े वर्गों और अनुसूचित जातियों के अभ्यर्थियों के लिये न्यूनतम सीने का माप 79 सेंटीमीटर बिना फुलाने पर और कम से कम 84 सेंटीमीटर फुलाने पर
अनुसूचित जनजातियों के अभ्यर्थियों के लिये 77 सेंटीमीटर बिना फुलाने पर और कम से कम 82 सेंटीमीटर फुलाने पर होना चाहिए।
टिप्पणी - न्यूनतम 5 सेंटीमीटर सीने का फुलाव अनिवार्य है।
महिला अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम शारीरिक मानक निम्नवत है:-
हाइट - ऊंचाई
सामान्य / अन्य पिछड़े वर्गों तथा अनुसूचित जातियों की महिला अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम ऊँचाई 152 सेन्टीमीटर होनी चाहिए
अनुसूचित जनजातियों की महिला अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम ऊँचाई 147 सेन्टीमीटर होनी चाहिए।
वजन
टिप्पणी - महिला अभ्यर्थियों का न्यूनतम वजन 40 किलोग्राम होना चाहिए।
शारीरिक दक्षता परीक्षण (PHYSICAL EFFICIENCY TEST)
अभिलेखों की संवीक्षा एवं शारीरिक मानक परीक्षण में सफल पाये गये अभ्यर्थियों से शारीरिक दक्षता परीक्षण में सम्मिलित होने की अपेक्षा की जायेगी जो अर्हकारी प्रकृति की होगी। इस शारीरिक दक्षता परीक्षण में अर्ह होने के लिए पुरूष अभ्यर्थियों हेतु 4.8 कि०मी० की दौड़ 25 मिनट में और महिला अभ्यर्थियों हेतु 2.4 कि०मी० की दौड 14 मिनट में पूरी करनी आवश्यक होगी। वे अभ्यर्थी जो विहित समय के भीतर दौड़ पूरी नहीं करते है, भर्ती के लिए पात्र नहीं होंगे तथा उसी स्तर पर चयन प्रक्रिया से बाहर हो जायेंगे।
चयन (सेलेक्शन) तथा अन्तिम योग्यता सूची
शारीरिक दक्षता परीक्षण में सफल पाये गये अभ्यर्थियों में से बोर्ड लिखित परीक्षा में प्रत्येक अभ्यर्थी द्वारा प्राप्त अंको के क्रम के अनुसार प्रत्येक श्रेणी के अभ्यर्थियों की एक चयन सूची आरक्षण नीति को दृष्टिगत रखते हुए तैयार करेगा और इसे विभागाध्यक्ष को अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रेषित करेगा तथा इसे बोर्ड की वेबसाइट पर भी निर्धारित प्रकिया के अनुसार प्रदर्शित किया जाएगा।
बोर्ड द्वारा कोई प्रतीक्षा सूची (वेटिंग लिस्ट) तैयार नहीं की जायेगी।

(i) दो या दो से अधिक अभ्यर्थियों के अंक समान होने पर ऐसे अभ्यर्थी को वरीयता प्रदान की जायेगी, जो अधिमानी अर्हता, यदि कोई हो, रखते हों। एक से अधिक अधिमानी अर्हता रखने वाले अभ्यर्थी को केवल एक ही अधिमानी अर्हता का लाभ प्राप्त होगा।
(ii) इसके बाद भी यदि दो या दो से अधिक अभ्यर्थियों के अंक समान हों, तो अधिक आयु वाले अभ्यर्थी को अधिमान प्रदान किया जाएगा।
(iii) यदि उपर्युक्त विचारों के बाद भी दो या दो से अधिक अभ्यर्थियों के अंक एक समान हों, तो अभ्यर्थी की अधिमानता का अवधारण हाईस्कूल प्रमाण-पत्र में उल्लिखित उनके नामों के अंग्रेजी वर्णमाला के कम के अनुसार किया जायेगा।

लम्बवत् एवं क्षैतिज आरक्षण केवल उत्तर प्रदेश के मूल निवासी अभ्यर्थियों को ही अनुमन्य है।
और अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें
रिजल्ट जब भी जारी होगा इसी पेज पर रिजल्ट का लिंक अपडेट कर दिया जाएगा। रिजल्ट किस दिन आएगा इसकी जानकारी पहले उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड UPPRPB की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर नोटिस के माध्यम से आ जायेगा।
आपका का दिन शुभ हो।
आपके प्रश्न
up police ka result kaise dekhen | up police ka result kab tak aayega 2024 | up police result update | up police result sarkari result | up police ka result | up police constable result | up police result kab aaega | up police constable result 2024 | up police ka result kab aaega | up police constable result date | up police constable result date 2024 | up police result kab aayega | up police constable ka result | up police result 2024 kab aayega | up police 2024 ka result kab aaega | up police ka result kab aayega | up police constable ka result kab aaega | up police ka result kab nikalega
तीसरा हफ्ता 15 से स्टार्ट हो गया है बहुत ही जल्द रिजल्ट घोषित होगा
UPSC Revised Exam Calendar 2025UP TGT PGT Exam Date 2025
Sarkari Jobसरकारी रिजल्ट
Ctet December 2024 Exam DateUP High Court Vacancy Exam Date
Up Sarkari ResultRRB Vacancy Exam Date 2024
SSC GD Exam DateSSC Exam Calendar 2025 - 2026
UP Board Time Table 2025Uppsc Exam Calendar 2024
Sarkari Result | Privacy Policy