UP Board Result | UP Board Result 2024 | Class 10th & 12th | यूपी बोर्ड रिजल्ट
|
Class 10
|
|
Class 12th
|
|
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड एशिया की सबसे बड़ी परीक्षा संस्था है.
|
इस साल यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में लगभग 58लाख छात्र शामिल हुए जिन्हें अब रिजल्ट का इंतजार था .
|
यूपी बोर्ड का गठन 1921 में इलाहाबाद (अब प्रयागराज) में युनाइटेड प्रोविन्स लेजिस्लेटिव काउंसिल के अधिनियम के जरिये की गई थी, जिसके तहत पहली परीक्षा 1923 को आयोजित हुई।. यूपी बोर्ड के दस्तावेजों के अनुसार पहली बार आयोजित की गई परीक्षा में 5,744 विद्यार्थियों ने विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. परीक्षा कुल 179 केंद्रों पर आयोजित की गई थी. कुल परीक्षार्थियों में से इनमें से 5,665 विद्यार्थी हाईस्कूल के थे, जबकि 89 विद्यार्थी इंटरमीडिएट के थे.
|
|